शिवपुरी। खबर जिले के खनियांधाना अनुविभाग के बामौरकलां थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां आज सुबह एक बस और एक बाईक में आमने सामने से भिडत हो गई। यह भिडत इतनी जबरदस्त थी कि बाईक सबार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में बाईक पर सबार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए खनियांधाना उपस्वास्थय केन्द्र में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार जिले के बामौरकलां थाना क्षेत्र में आज ग्वालियर की और से आ रही बालाजी बस और बामौरकलां की और से आ रहे बाईक सबार में आमने सामने से जबरदस्त भिडत हो गई। यह भिडत इतनी जबरदस्त थी कि बाईक चला रहे अजब सिंह पुत्र संजम सिंह उम्र 40 साल निवासी खेरोदा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में बाईक पर पीछे बैठा राजपाल भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल राजपाल को उपचार के लिए खनियांधाना उप स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
Social Plugin