शिवपुरी। खबर जिले के इंदार थाना क्षेत्र से आ रही है कि इंदार गांव की रहने वाली एक विधवा महिला को गांव के ही रहने वाले ने उसे शादी के लिए प्रपोज किया और उसका हाथ पकड लिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 354 के तहत मामला दर्ज करा दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त महिला अपनी बेटी का इलाज कराने जिला अस्पताल शिवपुरी आई थी तभी कल रात्रि दस बजे आरोपी उत्तम पाल निवासी बड़ी बामौर ने उसे पानी की टंकी के पास रोक लिया तथा कहा कि मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं।
महिला ने पुलिस को बताया कि करीब चार-पांच साल पहले उसके पति का निधन हो गया है और पिछले कुछ महीनों से उत्तम पाल उसे लगातार परेशान कर रहा है तथा शादी के लिए दवाब बना रहा है।
Social Plugin