शिवपुरी ब्यूरो। शहर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, (आई.टी.आई.) शिवपुरी में पदस्थ निर्देशक सुभाष वाखले की पत्नि श्रीमती पद्मा चितले वाखले का पिछले दिनों आकस्मिक निधन हो गया। श्रीमती वाखले मदकपुरा माध्यमिक विद्यालय में शिक्षिका के पद पर पदस्थ थीं। उनके निधन पर मुक्तिधाम शिवपुरी पर शोक सभा आयोजित की गई जिसमें सभी उपस्थित जनों नें दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
इस मौके पर महाराष्ट्र समाज न्यास मण्डल के अध्यक्ष डॉ. डी.एस.धुवेकर पूर्व अध्यक्ष डॉ. एन.व्ही. मुले, विनय राहुरीकर, शरद जावडेकर, डॉ. प्रभाकर लवंगीकर, एम.आर. नेवासकर, संजय वांगीकर, नितिन मंदसौरवाले, प्रभाकर कम्पूवाले, मधुकर शेवगांवकर, श्रीकांत नेवालकर, प्रशान्त चालीसगांवकर, अतुल देसाई, दिवाकर चितले, श्रीरंग चितले, विजय तीसगांवकर, विकास तीसगांवकर, सोनू मोघे, सारंग डोंगरे, सुभाष चालीसगांवकर, व्ही.आर. अभ्यंकर, अविनाश फाल्के, समेत आई.टी.आई. शिवपुरी एवं पंजाब एण्ड सिंध बैंक के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
Social Plugin