
जानकारी के अनुसार पवन पुत्र भरोसीलाल रजक का नल कनेक्शन आरोपी शान पुत्र राजू खान निवासी छोटा लुहारपुरा के घर के पास से गुजरा था जिसे आरोपी ने ईष्र्यावश तोड़ दिया जिस पर पीडि़त पवन ने आरोपी से उसका नल कनेक्शन तोडऩे को लेकर बात की तो आरोपी ने उसे गालियां देकर वहां से भगा दिया और उसे धमकी दी कि अगर उसने उक्त कनेक्शन जुड़वाने का प्रयास किया तो वह उसे जान से मार देगा।