शिवपुरी। आॅकाफ बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज के स्थाई परिपत्र क्रमांक 3/95 दिनांक 19-10-1995 एवं माननीय यशोधरा राजे सिधिंया जी मंत्री खेल और युवा कल्याण धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के आदेश अनुसार 13 लोगो की श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर शिवपुरी के प्रबंधन हेतु समिति गठित की गई है। जिसमे शहर के पत्रकारों को प्रमुखता से समिति में रखा गया है।
इस समिति में त्रिलोकचंद अग्रवाल बल्लू भैया,जितेन्द्र जैन,बीरेन्द्र शर्मा भुल्ले,अमित भटेले,अनुराग अष्टाना,धैयर्वधन शर्मा,मानिकचंद राठौर,अमरदीप शर्मा,डॉक्टर ओपी शर्मां,भोपाल सिंह दांगी,प्रदीप तोमर मोन्टू,के के दुवे पत्रकार,और विनय राहुरीकर को समिति में शामिल किया गया है।
मध्यप्रदेश शासन के पत्र दिनांक 27-09-2018 के पालन में ऑफाक बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज प्रबंधकीय नियंत्रित देवस्थान श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर शिवपुरी के प्रबंधन हेतु गठित समिति के सहयोग हेतु निम्नानुसार सदस्यों को सेवा समिति के सदस्य के रूप में आगामी आदेश पर्यन्त नामांकित किया गया है।
सेवा समिति के सदस्य देवस्थानों की पूजा, धार्मिक आयोजन, उत्सव, सवारी, विभिन्न धार्मिक आयोजन एवं अन्य आनुषमिक कार्यो में प्रबंधन समिति का सहयोग करेंगे देवस्थान के प्रबंधन एवं संपत्ति के सबंध में सेवा समिति को किसी प्रकार का अधिकार नही होगा ।
Social Plugin