शिवपुरी के जाहिद खान साउथ एशिया लाडली मीडिया अवार्ड से सम्मानित

शिवपुरी। मुंबई में हुए एक भव्य आयोजन में सामाजिक संस्था ‘पापुलेशन फर्स्ट’ ने नगर के युवा लेखक जाहिद खान को अपने प्रतिष्ठित सम्मान 'साउथ एशिया लाडली मीडिया एंड एडवर्टाइजिंग अवार्ड फॉर जेंडर सेंसिटिव्हिटी’ पुरस्कार से सम्मानित किया है। प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के चर्चित पत्रकार,'दि प्रिंट'के एडिटर-इन-चीफ तथा चेयरमैन, पद्म भूषण शेखर गुप्ता ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। 

सम्मान के तहत जाहिद खान को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह दिया गया। उन्हें यह अवार्ड बेस्ट सम्पादकीय आलेख (हिंदी) कैटेगरी के लिए दिया गया। पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला उनका लेख था,‘प्रसूति अवकाश विधेयक में जो संशोधन रह गए’ (समाचार पत्र-‘सच कहूं’, नई दिल्ली)। गौरतलब है कि जाहिद खान को इससे पहले तीन बार साल 2011-2012, साल 2013-14 और साल 2018 में ‘लाडली मीडिया एंड एडवर्टाइजिंग अवॉर्ड फॉर जेंडर सेंसिटिव्हिटी’ का रीजनल पुरस्कार मिल चुका है। 

साउथ एशिया लाडली मीडिया एंड एडवर्टाइजिंग अवार्ड फॉर जेंडर सेंसिटिव्हिटी’ देश और साउथ एशिया के उन मीडियाकर्मियों को दिया जाता है जो कि प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, न्यूज पोर्टल, ब्लॉग, वेबसाईट, रेडियो प्रोग्राम, कम्युनिटि मीडिया, फिल्म, किताब, विज्ञापन, डाक्युमेंट्री यानी मीडिया के किसी भी माध्यम के जरिए समाज में लैंगिक संवेदनशीलता का प्रसार एवं लैंगिक समानता, लैंगिक न्याय की बात करते हैं। लैंगिक उत्पीड़न और लैंगिक असमानता के खिलाफ अपनी आवाज उठाते हैं। अवार्ड का यह दूसरा संस्करण था।

मुंबई के नरीमन पॉइंट पर स्थित ऐतिहासिक 'टाटा थियेटर' (एनसीपीए) में हुए इस गरिमामय आयोजन में न सिर्फ साल 2017 के 'साउथ एशिया लाडली मीडिया एंड एडवर्टाइजिंग अवार्ड फॉर जेंडर सेंसिटिव्हिटी’ के राष्ट्रीय विजेताओं को सम्मानित किया गया, बल्कि 'लाडली लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड' से किराना घराने की मशहूर शास्त्रीय गायिका पद्मभूषण प्रभा अत्रे एवं 'लाडली आॅफ द सेंचुरी अवार्ड' से कूमी वाडिया को सम्मानित किया गया। 

समारोह में पॉपुलेशन फर्स्ट की निदेशक डॉ. ए.एल. शारदा, लाडली मीडिया अवार्ड की राष्ट्रीय समन्वयक डॉली ठाकुर, पॉपुलेशन फर्स्ट के विशेष ट्रस्टी एस. व्ही. सिस्टा की विशेष उपस्थिति रही। जबकि कार्यक्रम में विशेष प्रस्तुति नौजवान दिलों की धड़कन स्टार गायक और संगीतकार जॉय बरुआ ने दी।