शिवकांत सोनी/खनियांधाना। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान आज शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा के खनियांधाना क्षेत्र में केपी सिंह कक्काजू के गढ में सेंध लगाने आ रहे है। आज सीएम शिवराज सिंह चौहान खनियांधाना में जनसभा को संबोधित करने आ रहे है। परंतु यहां हालात यह है कि तय समय के लगभग एक घण्टे बाद भी सीएम शिवराज सिंह चौहान का उडनखटौला यहां नहीं पहुंच सका है। उनके आने के तय समय के आधा घण्टे बाद तक कुर्सियां खाली पडी हुई है।
पूरे प्रदेश में लगी आर्दश आचार संहिता का खामियाजा आज देखने को यहां मिल रहा है। पहले सीएम की सभाओं में प्रशासन भीड जुटाने का काम करता था परंतु अब यहां भीड पार्टी के कार्यकर्ता जुटा रहे है। जिसके चलते यहां देखने को मिल रहा है कि अभी तक यहां कुर्सियां खाली पडी हुई है। यहां बता दे कि सीएम शिवराज सिंह चौहान कल जिले के खनियांधाना,कोलारस और शिवपुरी में जन आर्शीबाद यात्रा को संबोधित करने आ रहे थे। लेकिन देर शाम उनका शिवपुरी दौरा निरस्त् हो गया था। उसके बाद पार्टी द्वारा प्रेस नोट जारी किया गया था कि सीएम शिवराज सिंह चौहान सिर्फ खनियांधाना में ही आएंगे।
Social Plugin