शिवपुरी। चुनाव आयोग ने स्पष्ट निर्देश थे कि आचार संहिता लगने से पूर्व जिन अधिकारियो, कर्मचारियों का ट्रांसफर हो चुका हैं, उन्है तत्काल रिलीव किया जाए, इस आदेश पर अमल करते हुए कलेक्टर शिल्पा गुप्ता ने अंडर ट्रांसफर एसडीएम एल के पाडें को रिलीव कर दिया लेकिन मायनिंग अधिकारी सोनल तोमर को रीलीव नही किया। इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग मेे की गई हैं।
कलेक्टर शिल्पा गुप्ता का कहना है कि एसडीएम पांडेय को तो इसलिए रिलीव कर दिया था क्यो कि उनकी जगह रिलीवर ने ज्वाइनिंग दे दी थी, लेकिन माइनिंग अधिकारी का रिलीवर नही था। चूकि चुनावी प्रकिया शुरू हो चुकी गई हैं, जिसमें सोनल तोमर को सेक्टर आफिसर बनाया गया हैं।
यदि उन्हैं रिलीव कर देते और उनकी जगह आने वाला अधिकारी नही आता तो हमारी चुनावी प्रकिया व्यथित होती। चूकि चुनाव आयोग में शिकायत हो गई है तो हम चुनाव आयोग को जबाब दे रहे हैं।
Social Plugin