शिवपुरी। प्रॉमिनेंट क्लब द्वारा आयोजित बैडमिंटन फ्रैंडली टूर्नामेंट का समापन रविवार को शिवपुरी क्लब में हुआ, जिसके मुख्य अतिथि एडिशनल एस पी गजेंद्र सिंह कुँवर थे। प्रॉमिनेंट क्लब के अध्यक्ष अमिताभ त्रिवेदी कमेटी सदस्य मनोज मित्तल, दीपक शर्मा अन्ना ने दी जानकारी में बताया कि इस टूर्नामेंट में शिवपुरी क्लब, प्रॉमिनेंट क्लब व छत्रसाल क्लब पिछोर के 40 खिलाडियों ने भाग लिया। जिसमें डबल्स के मैच खेले गये।
फायनल मुकाबला बेस्ट ऑफ थ्री का हुआ जिसमें अरुण वर्मा व सोनू शर्मा की जोड़ी ने निखिल चौकसेएगुलशन बिरमानी को लगातार दोनों सेट में हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया व उपवेजेता निखिल गुलशन के नाम रहा। फायनल मुकाबले से पहले एक शो मैच एडिशनल एस.पी.कुँवर व विवेक पाठक की जोड़ी व प्रॉमीनेंट क्लब के अध्यक्ष अमिताभ त्रिवेदी, सर्वेश अरोरा की जोड़ी के साथ खेला गया, जिसमे एएसपी श्री कंवर के खेल व उनकी फिटनेस को देख कर सभी लोग उनकी प्रशंसा करने से नही रोक पाये।
इस टूर्नामेंट में बेस्ट सपोर्टिंग प्लेयर अविनाश सक्सेना, बेस्ट हूटर मनोज मित्तल, बेस्ट प्लेयर दीक्षित, बेस्ट इंटरटेनर सुनील गुप्ता बब्बल, बेस्ट कॉपरेशन प्रयाग नारायन शर्मा छूट्टू, बेस्ट ग्राउंड मैनेजमेंट यूनिस खान इन सभी को यह अवार्ड दिये गये। इस मौके पर विमल जैन, नन्नू पिछोर, नवीन मलिक जाट, गुड्डू गोयल, महेंद्र वशिष्ट, टानु राजौरिया, राजेश वर्मा, आशीष जैन बंटू आदि खिलाड़ी उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन समीर सक्सेना के द्वारा जबकि अंत मे आभार प्रॉमिनेंट क्लब अध्यक्ष अमिताभ त्रिवेदी के द्वारा व्यक्त किया गया।
Social Plugin