अल्टो 800 से कर रहे थे शराब की तस्करी, 66 हजार की शराब के साथ तीन दबौचे | Shivpuri News

शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश हिंगणकर के निर्देशन में अवैध शराब रखने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी गजेन्द्र सिंह कंवर एवं एस.डी.ओ.पी. पोहरी दिनेश सिंह, एस.डी.ओ.पी. करैरा रत्नेश तोमर के मार्गदर्शन में थाना पोहरी एवं थाना दिनारा द्वारा अलग-अलग प्रकरण में 66500 रू की अवैध शराब मय एक 800 कार कीमती लगभग 40000 रू के साथ 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 

थाना प्रभारी पाहरी निरी.सुरेन्द्र सिंह सिकरवार के नेत्रृत्व में पुलिस टीम़ उनि. संजीव पवार ने मुखबिर द्वारा बताए स्थान कनाखेड़ी तालाब पुलिया के पास झिरी परीक्षा रोड़ पर एक संदिग्घ गाड़ी आते दिखी जिसे उक्त पुलिस टीम की मदद से रोककर पूछताछ की तो पूछताछ के दौरान आरोपी गाड़ी से निकल कर भागने लगे। 

जिन्हे घेराबंदी कर दबोचकर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सुनील पुत्र देवेन्द्र रावत उम्र 21 साल एवं रामरस पुत्र कंचन सिंह गौर उम्र 20 साल निवासीगण सिहाउ थाना करहैया जिला ग्वालियर का होना बताया जिनके कब्जे से एक मारूती 800 पुरानी कार क्रमांक एम.पी.33 सी 0322 एवं 20 कागज के कार्टून में देशी प्लेन शराब के कुल 1000 क्वार्टर (कुल 180 बल्क लीटर) कीमत 60000 रू की जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।

इसी क्रम में पुलिस थाना दिनारा द्वारा मुखबिर सूचना पर कैलाश नारायण शर्मा ने मुखबिर द्वारा बताए स्थान ग्राम दवरा रोड तालाब के पास दबिश देकर आरोपी सकील उर्फ मोटा पुत्र समद खाॅन निवासी दिनारा को दबोचा गया जिसके कब्जे से 02 प्लास्टिक की केनों में कुल 65 बल्क लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमत 6500 रू की जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।