दिनारा। विधानसभा निर्वाचन 2018 की आचार संहिता के बाद से ही रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम उदय सिंह सिकरवार के निर्देशन में नगर पंचायत अधिकारी एवं पुलिस बल द्वारा सघन भ्रमण जारी इसी दौरान पाया गया कि करेरा नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित डिवाइडर पर भगवा कलर के 66 झंडे अज्ञात व्यक्ति द्वारा लगाए गए हैं। जिनको पुलिस ने जप्त कर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी देते हुए नगर निरीक्षक अजय भार्गव ने बताया कि मध्य प्रदेश संपत्ति विरूपण अधिनियम 1994 की धारा 3 के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि आचार संहिता लगने के बाद संपत्ति विरूपण का यह पहला मामला है। जो दिनारा में दर्ज हुआ है।
Social Plugin