शिवपुरी। जिले मे दिन ब दिन डेगू अपने पैर पसारता जा रहा है। जिम्मेदार महज कार्यालयों में बैठके कर डेंगू की समस्या का निधान निकाल रहे है। परंतु अब शहर के यह हालात हो गए है कि हर घर में डेगू के पीडित निकल रहे हैै। दिवाली से पहले इस डेंगू नामक महामारी पैर पसार रही है। अब जो सामने आया है वह चौकाने बाला है। कोलारस विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कार्या में इन दिनों डेंगू का प्रकोप अपने चरम पर है। गांव के हर घर में कोई न कोई मरीज डेंगू रोग से पीडि़त है। बताया जाता है कि गांव में 100 से अधिक लोग बीमार पड़े हुए हैं जिनका इलाज राजस्थान के देवरी व आसपास के क्षेत्रों में चल रहा है। गंभीर रूप से भर्ती मरीजों को इलाज के लिए ग्वालियर और कोटा तक भेजा गया है।
ग्रामवासियों ने बताया कि उन्होंने गांव में बीमारी फैलने की सूचना जिला स्तर तक पहुुंचाई, लेकिन अभी तक गांव में स्वास्थ्य विभाग की कोई टीम मौके पर नहीं पहुंची। जो भी इक्का-दुक्का कर्मचारी गांव में पहुंचे वे औपचारिकता निभाकर वहां से भाग गए जबकि गांव में डेंगू रोग का फैलाव लगातार हो रहा है। डेंगू की रोकथाम के लिए न तो दवा का छिड़काव हो रहा है और न ही कोई कदम उठाए जा रहे हैं जिससे नागरिकों में आक्रोश है।
Social Plugin