पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत, जमकर चली लाठी, लुहाँगी, बलवा, 5 घायल

शिवपुरी। खबर जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के मुँहासा गांव से आ रही है। जहाँ बीते रोज पुरानी रंजिश को लेकर दो ग्रुप आपस मे भिड़ गए। इस भिड़ंत में दोनों और से जमकर लाठी लुहँगी चली। इस घटना से गांव में तनाव की स्थित निर्मित हो गई। इस मामले में पुलिस ने 17 आरोपियों पर बलवा की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार भरत पुत्र राजेन्द्र यादव उम्र 27 साल निवासी मुहासा का गॉव के ही दिनेश और धनपाल यादव से पुरानी रंजिश को लेकर कहा सुनी हो गई। जिस पर दिनेश अपने 17 साथियो के साथ राजेन्द्र के घर आ गया। सभी ने एक राय होकर राजेन्द्र ओर उसके परिजनों को जमकर पीट दिया। इस हमले में भरत यादव, विजय यादव, राजू यादव ,नरेंद्र यादव और मुन्नी यादव घायल हो गए है।

इस मामले में पुलिस ने सभी 17 आरोपियों  दिनेश यादव, धनपाल यादव, अरुण यादव, बंटी यादव, महेन्द्र यादव, शेलेन्द्र यादव, हनुमन यादव, खलक सिंह यादव, रंजीत यादव, लक्ष्मण यादव, दिलीप यादव, संजीव यादव, राजकुमार यादव, राहुल यादव, जसवंत यादव, सोनू यादव, जितेन्द्र यादव निवासी  मुहासा के खिलाफ धारा 323, 294, 324, 506 , 147, 148, 149 भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।