प्रशिक्षण को गंभीरता से न लेने पर 19 शासकीय सेवकों का कटेगा दो दिन का वेतन

शिवपुरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने आज शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिछोर में विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु शासकीय कर्मचारियों को दिए जा रहे ईव्हीएम बौद्धिक दक्षता प्रशिक्षण का अवलोकन किया। प्रशिक्षण को गंभीरता से न लेने एवं प्रशिक्षण में किए गए सवालों का संतोषजनक जवाब न देने वाले 19 शासकीय कर्मियों के दो दिन का वेतन काटनें के भी निर्देश दिए। 

कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने प्रशिक्षण के अवलोकन के दौरान कंट्रोल एवं बैलेट यूनिट, वीवीपेट, मॉकपोल, मतदाताओं की पहचान के बारे में किए गए प्रश्नों का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कर्मचारियों द्वारा संतोषजनक जवाब न देने को लापरवाही मानते हुए 19 कर्मियों का 2 दिवस का वेतन काटने के अनुविभागीय दण्डाधिकारी पिछोर को निर्देश दिए। 

उन्होंने इस दौरान प्रशिक्षण प्रदाय कर रहे मास्टर ट्रेनर्स को भी निर्देश दिए कि वे पूरी जिम्मेदारी के साथ शासकीय कर्मियों को प्रशिक्षण प्रदान करें। इन कर्मियों को जबतक प्रशिक्षण दें, तबतक वे निर्वाचन प्रक्रिया में पूर्ण रूप से दक्ष न हो जाए। प्रशिक्षण में ईव्हीएम एवं वीवीपेट का भी प्रदर्शन किया गया। उन्होंने इस दौरान शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य द्वारा रैम्प का निर्माण न कराए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शासकीय सेवकों को निर्देश दिए कि मतदान प्रक्रिया का जो प्रशिक्षण दिया जा रहा है, उसे पूरी गंभीरता के साथ लें। किसी प्रकार के जिज्ञासा एवं डाउट्स को प्रशिक्षण के दौरान ही दूर कराए। जिससे मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार का अवरोध न उत्पन्न हो सके। 

इन कर्मियों का कटेगा वेतन
ईव्हीएम बौद्धिक दक्षता प्रशिक्षण में लापरवाही बरतने पर कलावती चंदेल, मलखान सिंह, सीमा गुप्ता, रमा मोर्य, चंद्र कुमारी, जय कुमार, अशोक धुर्वे, चंद्र किशोर, रामकृष्ण लोधी, महेंन्द्र सिंह परमार, शालिगराम यादव, विजय शर्मा, श्यामलाल जाटव, अखिलेश कुमार केसरी, परमानंद लोधी, परमानंद, यूनुस खान, राघवेंन्द्र सिंह, भरत राजपूत लाल का दो दिवस का वेतन काटनें के निर्देश दिए।