
संभाग में शिवपुरी जिला डेंगू का ब्रांड बना, राज्य स्तरीय टीम ने डाला डेरा
ग्वालियर-चंबल संभाग में सबसे अधिक डेंगू पॉजीटिव मरीज शिवपुरी में निकल रहे हैं। इस पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग की राज्य स्तरीय टीम 29 सितंबर से शिवपुरी आकर घर-घर सर्वे कर रही है। टीम बुधवार को नगर पालिका पहुंची जहां दस कूलरों में डेंगू लार्वा मिला। इसके बाद टीम जिला पंचायत कार्यालय पहुंची और यहां भी टंकी व कूलर सहित चार स्थानों पर डेंगू लार्वा मिला है। भोपाल से राज्य स्तरीय टीम जीव विज्ञान डॉ सीएस शर्मा के नेतृत्व में लार्वा ढूंढकर नष्ट करा रही है। इसमें अशोकनगर से कंसल्टेंट ज्ञानेन्द्र पाठक भी शामिल हैं। जिला मलेरिया अधिकारी अपनी टीम के साथ घरों में लार्वा ढूंढकर नष्ट करा रहे हैं।
चिंताजनक : हर दिन औसतन 6 डेंगू पॉजिटिव मरीज
शिवपुरी जिले में 19 सितंबर को डेंगू पॉजीटिव मरीज 148 थे। अब मरीजों की संख्या बढ़कर 235 पहुंच गई है। यानी बीते 15 दिनों में 87 डेंगू पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जिससे प्रतिदिन औसतन 6 मरीज डेंगू बीमारी से पीड़ित हो रहे हैं। इसके बावजूद भी डेंगू बीमारी पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है।
Social Plugin