शिवुपरी में अमित शाह को करणी सेना ने काले गुब्बारे दिखाए, 10 सैनिकों पुलिस ने धरा

शिवपुरी। पूरे देश में एससी-एसटी एक्ट का विरोध चल रहा हैं। आज शिवपुरी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का दौरा है। आज हैलीपेड से आते समय अमित शाह को करणी सेना ने झांसी तिराहे पर अमित शाह का विरोध काले गुब्बारे छोड कर किया। बताया जा रहा है करणी सेना ने अमित शाह को काले झण्डे दिखाने का प्रयास करती उससे पहले पुलिस ने करणी सेना के 10 सैनिको को अपनी अभिरक्षा में ले लिया हैं।

यह है पुलिस अभिरक्षा में करणी सैनिक 
ब्रजेश सिंह तोमर पुत्र केशव सिंह तोमर उम्र 43 साल निवासी माधव नगर शिवपुरी, नीरज सिंह तोमर पुत्र केशव सिंह तोमर निवासी माधव नगर, प्रदीप सिहं तोमर पुत्र बीएस तोमर, संदीप सिंह पुत्र रामसिंह राजावत, लोकेन्द्र सिंहं परमार पुत्र अर्जुन सिंह, उपेन्द्र सिंह पुत्र रतन सिंह, मानवेन्द्र सिंह पुत्र गजेन्द्र सिंह सौलकी, शुभम पुत्र सुनील पुण्डीर और अंकित पुत्र अनिल कुमार पुण्डीर को पुलिस अभिरक्षा में लिया हैं।