मदद के नाम पर बदला एटीएम: 1 लाख 1 हजार 476 रुपए हुए छूमंतर

शिवपुरी। शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र में एसबीआई एटीएम में रुपए निकालने पहुंचे पीएचई कर्मचारी का दो अज्ञात बदमाशों ने एटीएम कार्ड बदलकर नकली थमा दिया। जब कर्मचारी बैंक पहुंचा, तब तक बदमाश खाते से 1 लाख 1 हजार 476 रुपए पार कर चुके थे। 

जानकारी के मुताबिक राजेन्द्र कुमार गुप्ता (53) पुत्र चतुर्भुज गुप्ता निवासी वाचलौन पिछोर सोमवार की दोपहर करीब 1:45 बजे ग्वालियर बायपास स्थित फॉरेस्ट ऑफिस के सामने एटीएम पर पहुंचे। यहां मशीन में कार्ड डालने पर काम नहीं किया। 

पीछे से आए दो युवकों ने कहा कि लाइए हम कार्ड मशीन में लगा देते हैं। मदद की मंशा देख एक युवक को कार्ड थमा दिया। उसने कार्ड लगाया और नजर बचाकर बदल लिया। उस समय राजेन्द्र गुप्ता मशीन की तरफ देख रहे थे। एटीएम खाली होने से राशि नहीं निकली। 

आधा घंटे बाद दूसरे एटीएम पहुंचे और एटीएम देखा तो दो बार कमला लिखा था। नकली एटीएम की भनक लगते ही एसबीआई शाखा पहुंचे। बैंक अधिकारियों को बताया और खाता देखा तो 1 लाख 1 हजार 476 रुपए निकाले जा चुके थे। खाते में सिर्फ 920 रुपए शेष बचे हैं।