SHIVPURISAMACHAR.COM की खबर के बाद हरकत में आई बीजेपी, सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां आज भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने पुलिस को ज्ञापन सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की है। उक्त शिकायत शिवपुरी समाचार डॉट कॉम द्वारा खबर प्रकाशित करने के बाद सामने आई है। जिसमें थाना प्रभारी ने मामले की जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। 

विदित हो कि आज एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इस वीडियो में बदरवास में संचालित बीटी कॉन्वेंट स्कूल का संचालक घनश्याम शर्मा बच्चों को पढ़ाते हुए, नारे लगवा रहे थे। 

मोदी तेरे टुकड़े होंगे जय श्री राम, जय श्रीराम
मोदी तेरे टुकड़े होंगे जय इंशाल्लाह, इंशाल्लाह

इस खबर को शिवपुरी समाचार डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसपर आज भाजपा के जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी, मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम बंसल,पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष धनपाल यादव सहित लगभग आधा सैकड़ा कार्यकर्ताओं ने टीआई विनय शर्मा को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की।