कांग्रेसियों ने कैलाशवासी महाराजा माधवराव को अर्पित किए श्रद्धासुमन

0
शिवपुरी। कैलाश वासी श्री मंत महाराजा माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि के अवसर पर आज सुबह दो बत्ती चौराहे पर उनकी प्रतिमा स्थल पर नगर पालिका अध्यक्ष ने एक आयोजन कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। दो बत्ती चौराहे पर यह आयोजन नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव कांग्रेस प्रदेश महासचिव हरवीर सिंह रघुवंशी, शिवपुरी प्रभारी अमिताभ सिंह हरसी, कोलारस विधायक महेंद्र सिंह यादव पोहरी के पूर्व विधायक हरीवल्लभ शुक्ला, पूर्व विधायक गणेश गौतम, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष शशि शर्मा, जिला सेवादल अध्यक्ष अनिल उत्साही, पूर्व अध्यक्ष राकेश गुप्ता, जिला कांग्रेस प्रवक्ता राकेश अमोल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र टेडिया। 

सिद्धार्थ लडा, राठौर समाज के अध्यक्ष अशोक राठौर, पार्षद पवन शर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, मदन देशवारी, विवेक अग्रवाल, पार्षद इस्माइल खान श्रीमती राधा, श्रीमती ज्योति यादव, श्रीमती पूनम कुलश्रेष्ठ, उषा भार्गव, मुकेश गुप्ता, मुस्ताक चाचा, शेख इसताक खॉ, अफसर खॉन सहित कांग्रेस के वरिष्ठ जनों के अलावा शहर के गणमान्य नागरिक एवं बुद्धिजीवी जनता उपस्थित थी।

कार्यक्रम के प्रारंभ में सबसे पहले नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह एवं अन्य पदाधिकारियों ने श्रीमंत कैलाशवासी माधवराव जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की, इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस पदाधिकारियों एवं बुद्धिजीवी वर्ग को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह ने कहा कि कैलाश वासी श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज उन्हें याद करते हुए पुष्पांजलि अर्पित कर रहे हैं, कैलाश वासी माधवराव सिंधिया जी आज भी हमें विकास एवं प्रगति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं ग्वालियर संभाग ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश और देश में उनके द्वारा रेलवे के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में किए गए कार्य आज भी उनकी याद दिलाते हैं। 

क्षेत्र से सांसद रहते हुए उन्होंने ना सिर्फ शिवपुरी गुना संसदीय क्षेत्र बल्कि समूचे ग्वालियर अंचल को कई सौगातें दी शिवपुरी को रेल लाइन देने का कार्य उन्हीं के समय में हुआ और जिसकी वजह से आज शिवपुरी रेलवे पटल पर मौजूद है वर्तमान में श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया क्षेत्र के विकास के मसीहा बनकर प्रगति और विकास के मार्ग पर चलकर हमें श्रीमंत कैलाश वासी माधवराव सिंधिया जी की याद दिलाते हैं। 

कांग्रेस जिला अध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव ने कैलाश वासी माधवराव सिंधिया जी की याद करते हुए कहा उनके समय में इस अंचल को जो सौगात मिली वह आज भी हमें श्रीमंत माधवराव जी की याद दिलाती है इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश महासचिव हरवीर सिंह रघुवंशी, कोलारस विधायक महेंद्र सिंह यादव ने भी संबोधित करते हुए कैलाश वासी माधवराव सिंधिया जी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!