शिवपुरी। खबर जिले के गोवर्धन थाने से आ रही हैं,गोवर्धन थाना अंतर्गत आने वाले गांव बूडदा पर बने पार्वती नदी के पूल पर आमने-सामने से बाईक टक्करा गई। इय भिंडत इतनी जोरदार थी कि इसमे एक बाईक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार गोवर्धन थानांतर्गत आने वाले गांव बूडदा पर बने पार्वती पूल पर आमने-सामने से बाईक टकरा गई। इस घटना में दोनो बाईक सवार घायल हो गए। घटना की सूचना डायल 100 को दी गई।
मौके पर डायल 100 लेकर आए अजीत शर्मा और सेतोष चौरासिया ने तत्काल घायलो को उठाया और जिला अस्पताल में भती कराया जहां दुर्घटना में घायल हुए राहुल धाकड पुत्र अमर सिंह धाकड थाना कैलारस जिला मुरैना को डॉक्टरो ने मृत घोषित दिया।
और इसी घटना में पहलवान पुत्र नक्टू बंजरा निवासी बडा गांव थाना मोहना जिला ग्वालियर की हालत नाजुक हैं इसकी हालत देख डॉक्टरो ने इसे ग्वालियर रैफर कर दिया। बताया जा रहा हैं कि मृतक राहुल की अभी अप्रैल में शादी हुई हैं। दोनो बाईक सवार अकेले थे।
Social Plugin