शिवपुरी। आज यशोधरा राजे सिंधिया को काले झण्डे दिखाने को लेकर कोतवाली पुलिस द्ध्वारा करणी सेना के प्रदेश सयोजक अतुल सिंह सहित 4 लोगो को हिरासत में लिया था। अब कुछ देर पूर्व उन्हैं कोतवाली पुलिस ने रिलीज कर दिया हैं। करणी सेना के प्रदेश संयोजक ने शिवुपरी मिडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम व्यवस्था का विरोध कर रहे हैं,न कि किसी व्यक्ति विशेष का। करणी सेना पूरे देश में एससी—एसटी एक्ट का विरोध करते हैं। हमारी मांग है कि जांच के बाद ही पुलिसिया कार्रवाई की जाए। हम आरक्षण के रिवीजन की मांग करते हैं। हम अपनी दोनो मांगो को सरकार से पूरी कराकर ही दंम लेंगें,जब तक देश भर में करणी सेना का आंदोलन चलता रहेंगा। आने वाले समय में पूरे मप्र के राजपूत भोपाल में आंदोलन इस काले कानून का विरोध करेंगें।
Social Plugin