शिवपुरी। खबर जिले के करैरा अनुविभाग अंतर्गत आने वाले अमोला थाना क्षेत्र के राजस्थानी ढाबा के पास चंदेरी से शिवपुरी की ओर आ रही राजहंस बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें पुलिसकर्मी सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर आने के बाद राजहंस बस क्रमांक एमपी 33 पी 2010 के चालक ने बस की स्पीड बढ़ा दी जिसके चलते बस अनियंत्रित हो गई और चालक उसे संभाल नहीं पाया तथा अमोला के पास स्थित राजस्थानी ढाबे के समीप बस पलट गई जिससे बस में सवार पुलिसकर्मी सहित छह लोग घायल हो गए जिनको डायल 100 और 108 की मदद से जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया।
Social Plugin