शिवपुरी। बीती रात्रि शहर की पॉश कॉलोनी में दिन-दहाड़े महिला की हत्या कर लूट की बारदात को अंजाम देने के मामले में पुलिस के हाथ अभी खाली है। इस मामले में पुलिस ने पुलिस ने विजय गुप्ता के कर्मचारीयों को उठाकर पूछताछ कर रही है। इसी के चलते जल्द से जल्द आरोपीयों की गिरफ्तारी को लेकर अग्रवाल समाज एकजुट हो गया है।
आज मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के लोगों ने आज पुुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। अब शहर के बीच इस तरह की बारदात से पूरे विभाग में खलबली मच गई है। एसपी राजेश हिंगणकर इस मामले में पूरी तरह से खुद लगे हुए है। आज सुबह एसपी हिंगणकर फिर मौके पर पहुंचे और पूरी जांच की जानकारी ली। इसके साथ ही अग्रवाल समाज के लोगों ने मांग की है कि अगर आरोपीयों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन करेंगें।
Social Plugin