Pohri News: अतिवर्षा के बाद कांग्रेस ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

0
पोहरी। जिले के पोहरी तहसील के अंतर्गत छर्च क्षेत्र में अभी हाल ही भारी बारिश से लोगो की फसले खराब हो गई बही कूनो नदी के समीप बने घरो में भी भारी नुकसान हुआ है। जिसे लेकर आज पोहरी जनपद उपाध्यक्ष अरविंद वर्मा के नेतृत्व में सेकड़ो किसानों ने पोहरी तहसीलदार को एक ज्ञापन सौपा।

ज्ञापन सौपकर किसानों ने अपनी फसल उड़द तिली ज्वार बाजरा सोयाबीन,ग्वार की फसल नष्ट हो गई हों। बही उन्हें ज्ञापन को सरकार तक पहुचाकर उचित मुआवजा की मांग की है। साथ ही जिन-जिन घरों में भारी बारिश से लोगो के सामान वह गए ओर काफी नुकसान हुआ है। 

इस नुकसान की भरपाई हेतु सर्वे कर उचित मुआवजा दिया जाए। यह ग्राम तिघरा, नौगांव, इंदुर्खि, गढ़ला, बघेड़, महलोनी,पारा, खरवाया,चक्क, बरईपुरा गाव में फसले नष्ट हो गई है। इस मौके पर जनपद उपाध्यक्ष अरविंद वर्मा, रामलखन, अंकुर, दिनेश, जगराम, कल्ला, दिनेश, घनश्याम, कोदू, मनीराम, धनीराम सहित सेकड़ो किसान मौजूद थे।
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!