शिवपुरी। आज के समय में यदि बड़े-बड़े खर्चों को बचाकर पीडि़त मानवता की सेवा की जाए तो यह उससे कहीं ऊपर श्रेष्ठ कार्य है हमने ऐसा कार्य किया है जब संयुक्त इंस्टॉलेशन कार्यक्रम का आयेाजन किया इसमें 64 क्लबों ने भागीदारी की, यदि एक-एक क्लब अलग से इंस्टॉलेशन करता तो अच्छी खासी राशि व्यय होती लेकिन हमने लायनवाद को सार्थक किया है और जुनून के साथ की जाने वाली सेवा को हमने बचत के साथ पीडि़तों की सेवा करने का मन बनाया है।
इसलिए इस राशि को बचाकर ऐसे प्रोजेक्ट बनाए जिससे लायन की समाजसेवा सार्थक साबित हो, उस प्रोजेक्ट को हम शीघ्र पूर्ण कराऐंगें इसका विश्वास दिलाते है। बचत और जुनून के साथ की जाने वाली इस सेवा को अपने उद्बोधनों के माध्यम से बताया लायन्स क्लब की प्रांतपाल श्रीमती शकुन्तला गोयल ने जो स्थानीय होटल सोनचिरैया में आयोजित लायन्स व लायनेस क्लब शिवपुरी साउथ के शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहीं थी।
इस दौरान कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मुख्य वक्ता पूर्व प्रांतपाल ला.विनोद गोयल, शपथ विधि अधिकारी एवं सह प्रांतपाल प्रथम ला.अशोक ठाकुर, सह प्रांतपाल द्वितीय आलोक अग्रवाल, रीजन चेयरपर्सन ला.विजय चौधरी, जेान चेयरपर्सन ला.नरेन्द्र जैन भोला एवं मोटिवेटर शैलेन्द्र सिंह, कार्यक्रम संयोजक ला.जे.पी.जैन सहित लायन्स क्लब साउथ के निवृत्तमान अध्यक्ष ला.महिपाल अरोरा, सचिव राजेश गुप्ता राम, कोषाध्यक्ष अजयराज सक्सैना, लायनेस साउथ की अध्यक्ष श्रीमती सुरेखा माहेश्वरी, सचिव श्रीमती कोमल राणा, कोषाध्यक्ष श्रीमती मोनिका जैन ने अपना दायित्व व पदभार वर्ष 2018-19 के लिए गठित नव गठित टीम लायन्स क्लब साउथ के नवीन अध्यक्ष ला.मुकेश जैन खरई, सचिव जितेन्द्र राणा, कोषाध्यक्ष ला.गिर्राज ओझा एवं लायनेस साउथ की अध्यक्षा श्रीमती स्नेहलता अग्रवाल, सचिव श्रीमती वंदना शिवहरे एवं कोषाध्यक्ष श्रीमती नीलम बीसानी को सौंपा।
कार्यक्रम की शुरूआत मॉं सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन एमओसी राकेश जैन-श्रीमती रूचि जैन ने संयुक्त रूप से किया जबकि आभार प्रदर्शन नवीन सचिव जितेन्द्र राणा द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में लायन्स साउथ के नव गठित टीम के अध्यक्ष ला.मुकेश जैन खरई को प्रांतपाल द्वारा अपने साथ कार्य करने वाली टीम को प्रोत्साहन देते हुए नेशनल एवं लायन फ्लैग गैंगऑवेल का स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मान किया। कार्यक्रम में शहर विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, शहर के गणमान्य नागरिक, पत्रकार बन्धु एवं सेवाभावी लोग मौजूद थे।
डिस्ट्रीक्ट पिन के साथ हुआ सम्मान
शपथ ग्रहण समारोह मेंं लायन्स क्लब साउथ में अग्रणीय रूप से कार्य करने वाले लायनसाथियों को डिस्ट्रीक्ट पिन से सम्मानित किया गया इनमें निवृत्तमान एवं नवीन टीम के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष सहित अजीत जैन, पवन जैन पी.एस., पवन जैन महल कॉलोनी, पी.डी.सिंघल, आलोक बिन्दल, मुकेश गोयल, राजेन्द्र शिवहरे, जे.पी.जैन, नरेन्द्र जैन भोला, आलोक गुप्ता, संजीव जैन माणिक, मयंक भार्गव, सुनील जैन, जयदीप माहेश्वरी, मुकेश जैन, अशोक अग्रवाल, राकेश जैन शामिल रहे।
पांच नए सदस्य जुड़े
शपथ ग्रहण समारोह के शपथ विधि अधिकारी प्रांतपाल प्रथम ला.अशोक ठाकुर द्वारा क्लब में नए पांच सदस्यों का आगमन हुआ इन्हें भी लायनवाद में जोडऩे के लिए शपथ दिलाई गई। यह शपथ लेने वालो में नए सदस्यों में डॉ.संजय ऋषिश्वर,रीतेश जैन, पवन जैन, रोहित अग्रवाल एवं कृष्णमोहन गोयल आदि शामिल है।
शपथ ग्रहण समारोह में की समाजसेवा
पीडि़त मानवता की सेवा में अग्रणीय रहते हुए लायन्स व लायनेस क्लब शिवपुरी साउथ के नवीन टीम ने अपने कार्यकाल की शुरूआत यूं तो जुलाई माह से ही शूुरू कर दी थी लेकिन शपथ ग्रहण के दौरान भी उन्होंने सेवा कार्य किया और कार्यक्रम के अतिथिद्वयों द्वारा अपना घर आश्रम को वाटर कूलर दान किया गया तो वहीं ग्राम मझेरा, मगरौरा के शासकीय विद्यालय में अध्ययनरत 51 बच्चों के लिए नि:शुल्क डे्रस प्रदान कर सेवा कार्य किया गया।
Social Plugin