शिवपुरी। कलेक्टर को ज्ञापन पढ़कर सुनाने की जिद में कलेक्टर आॅफिस से खदेड़े गए एबीवीपी के छात्र कलेक्टर बंगले पर जा पहुंचे। यहां भी उन्होंने धरना शुरू कर दिया। कलेक्टर शिल्पा गुप्ता लंच के लिए आईं थीं। बाहर धरना चल रहा था। इसी बीच कोतवाली पुलिस आ गई और उन्होंने एक बार फिर एबीवीपी के छात्रों को खदेड़ दिया। हंगामा जारी है...
कलेक्टर बंगले से भी खदेड़े छात्र , हंगामा जारी pic.twitter.com/ISBKva63KQ— Shivpuri Samachar (@ShivpuriS) September 14, 2018