करैरा। जिले के दिनारा गुरुवार शुक्रवार की रात्रि अज्ञात चोरो ने दिनारा शीतला माता मंदिर के दानपात्र को तोड़कर चोर करीब 20 हजार रुपये की दानराशि ले उड़े पुलिस ने मामला कायम कर जांच में लिया बिदित है कि जब शुक्रवार की अल सुबह भक्तगण पूजन अर्चन के लिए शीतला मंदिर पहुचे तो चैनल के ताले अंदर रखा दानपात्र टूटा पाया और देखा तो दानपात्र खाली था। भक्तो का अनमान है कि करीब 20 हजार रुपये चोर ले उड़े दिनारा थाना प्रभारी केएन शर्मा ने माता के मंदिर का मौका मुआयना कर मंदिर कमेटी को अतिशीघ्र चोर पकड़े का आश्वासन दिया एवं दूसरी दान पेटी जो चोरो की निगाहों से वच गई उसको तुरंत आज ही खोलकर दान राशि निकालने की गुजारिश की जिसे मंदिर कमेटी ने स्वीकार किया औऱ थाना प्रभारी ने दानपात्र की मरम्मत एवं नये ताले लाने सहित अन्य सुरक्षा सामग्री के लिए मंदिर कमेटी को सहयोग राशि भेट की इस मौके पर बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।
Social Plugin