शिवपुरी। वेट लिफ्टिंग को लेकर हरियाणा के सोनीपत में आयोजित द्वितीय शहीद भगत सिंह ओपन नोर्थ इंडिया बैंच प्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में शिवपुरी का प्रतिनिधित्व वेट लिफिंटग को लेकर फिट एण्ड फाईन जिम के संचालक असलम पठान ने किया।
असलम ने प्रतियोगिता में 74 किलोग्राम वजन कैटेगरी में भाग लिया और 135 किलो ग्राम वजन उठाकर वेट लिफ्टिंग की इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कर अंचल शिवपुरी का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। असलम की इस उपलब्धि से वेट लिफ्टिंग की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।
असलम की इस उपलब्धि पर बधाई देने वालों में जाएद पठानए जिला सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष वासित अलीए अमन खानए आकाश शर्माए सिद्धार्थ सिंह चौहान सहित अन्य शहरवासी व शुभचिंतक शामिल है।