
इसमें शिवपुरी के लगभग एक सैकडा प्रतिभा शाली माडलों ने रैम्म पर कैटवॉक कर जलवा बिखेरा। शो के प्रारंभ मे आयोजक अनिल शर्मा, मॉडल फिरोज खान ने मुख्य अतिथि फिल्मकार.पत्रकार डा.भूपेन्द्र विकल, विशिष्ट अतिथि पं.केदार समाधिया, विजय चोकसे, फिल्म निर्माता-निर्देशक साहिल खान, प्रख्यात सिनेमेटोग्राफ योगेन्द्र सोना राधेश्याम सोनी, ओशो प्रेमी सुधीर सिन्घलद्व, पुष्पेन्द्र अग्रवाल,मनीष बंसल तथा निणार्यक प्रख्यात मॉडल, फिल्म निर्देशक सुर्या मल्होत्रा, गीतकार एस.शर्मा, समाजसेवी शालू गोस्वामी का पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया।
इस के उपरांत शो का सफल संचालन मॉडल साक्षी शुक्ला ने किया। अंत में आयोजक अजय शर्मा ने शो के विशाल कार्यक्रम के विषय मे जानकारी प्रदान की तथा सभी का आभार व्यक्त किया।