भोपाल। शिवपुरी जिले के करैरा तहसील में स्थित एक मेडीकल स्टोर से नशे की गोलियों की तस्करी की जा रही है। इन्हीं गोलियों के कारण 33 लोगों की हत्याएं हो चुकीं हैं। भोपाल में पकड़े गए सीरियल किलर आदेश खामरा ने अपने बयान में बताया है कि वो करैरा से नशीली दवाएं मंगवाता था और फिर लोगों को उन दवाओं के माध्यम से नशे में धुत करके उनकी हत्याएं कर देता था। अब पुलिस उस मेडीकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि बिना डॉक्टर के पर्चे के मेडीकल स्टोर से कोई भी दवाएं नहीं बेची जा सकतीं। कम से कम इस तरह की नशीली और खतरनाक दवाएं तो कतई नहीं।
Social Plugin