
वहां लोगों ने गणेश जी की मूर्ती विराजमान करवा दी। आपत्ती कर्ताओं का तर्क था कि जहां मूर्ति लगाई जा रही है उसके सामने ही उनका धार्मिक स्थल है ऐसे में झांकी में डीजे बजने से परेशानी होगी। मामले को गंभीरता से लेे हुऐ SDOP पिछोर आरपी मिश्रा सहित खनियांधाना थाना प्रभारी प्रदीप वाल्टर अपने दल बल सहित मैाके पर पहुंचे उन्होंने मूर्ति लगाने पर परिणाम भुगतने की धमकी देने वालों को समझाया और जैसे तैसे मामला शांत कराया। इसके बाद दोपहर उपरांत श्री गणेश जी की प्रतिमा विराजमान होकर आरती कराई गई ।
इनका कहना है-
उस मोहल्ले के एक पक्ष के लोग प्रतिमा स्थापना पर आपत्ती कर रहे थे, उनको समझाईश दी गई हैं जिससे वे मान गए हैं
प्रदीप वाल्टर, नगर निरीक्षक थाना खनियांधाना
Social Plugin