इंदुरर्खी पुल में घटिया निर्माण के चलते वह जाने को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पोहरी द्वारा पोहरी विधानसभा के छर्च क्षेत्र के ग्राम इंदुर्खी से राजस्थान को जोडऩे वाले लगभग 8 करोड़ की लागत से बने पुल के मात्र 3 माह में बह जाने पर निर्माण एजेंसी और सम्बंधित विभाग की जांच कर उचित कारवाई किये जाने एवं अतिवृष्टि से नष्ट हुई फसलों का उचित मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर एसडीएम पोहरी को ज्ञापन दिया।

ब्लॉक अध्यक्ष पोहरी ब्रजकिशोर त्रिवेदी ने समस्त कांग्रेसियों के साथ महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन देते हुए SDM पोहरी को बताया कि पुल के निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग कर लाखों का भ्रष्टाचार किया गया है साथ ही किसानो की फ़सल पूरी तरह से बर्बाद हो गयी है उन्हें उचित मुआवज़ा दिया जाना चाहिए।

इस अवसर पर पूर्व विधायक हरिवल्लभ शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष किशन सिंह तोमर, बैराड़ ब्लॉक अध्यक्ष विजय यादव, सुभाषपुरा ब्लॉक अध्यक्ष अवतार सिंह गुर्जर, मण्डलम अध्यक्ष आनंद धाकड़, छर्च मण्डलम अध्यक्ष अनिल भार्गव, मण्डलम अध्यक्ष पवन गुप्ता, अखिल शर्मा, वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम अवस्थी, देवव्रत शर्मा, एन. पी. शर्मा, विनोद धाकड़, सुरेश रांठखेड़ा, बादामी जाटव, जगदीश कुशवाह, रामहित भगत, कमरसिंह, बल्लो कुशवाह, ब्रजलाल जाटव, बंटी भैया, आफाक अंसारी, छोटू रावत, पुरुषोत्तम शर्मा, सोनू खान, शोएब काजी, अशोक सगर, होतम यादव, अमन सिद्दीकी आदि उपस्थित थे।