कोलारस। बीते दिनों भारी वर्षा के कारण कोलारस विधानसभा में आये भारी जल सैलाब में सेंकडो गाँव प्रभावित हो गए नदी किनारे बसे गांवो को नदी नालो में उफान आने के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ा खेतो में खड़ी फसल तवाह हो गई इसी साथ विधानसभा में तेज वर्षा के कारण सेंकड़ो मकान धराशाही हो गए। जिनका जल्द से जल्द सर्वे कराकर ज्यादा से ज्यादा मुआवजा सरकार से दिलाया जाए।
ऐसी मांग कोलारस एसडीएम से दर्जने गांवो के ग्रामीणो के साथ आए कांग्रेसी नेताओ ने की है। साथ ही कांग्रेसियो ने कोलारस एसडीएम प्रदीप तोमर को बताया की ज्यादातर गांवो में उड़द, मूंग, सोंयाबीन, टमाटर, की फसलो को भारी नुकसान हुआ है। जिनका सर्वे कराया जाये और अधिकारी स्वयं सबसे ज्यादा प्रभावित हुए गावों का दौरा कर स्वयं मामले को संज्ञान में लेकर लोगो के हाल को जाने।
ज्ञापन देने वालो में ग्रामीणो के साथ कांग्रेस विधायक महेन्द्र यादव, जिला पंचायत सदस्य योगेन्द्र रघुवंशी बंटी भैया, सौहन गौड़, ओपी भार्ग, धमेन्द्र जैन पल्लन, अमोल सिंह गुर्जर, गोविन्द्र सिंह दांगी के साथ सेंकड़ो किसान मौजूद रहे।
Social Plugin