किड्स गार्डन स्कूल: जन्में कन्हा, ऐसा लगा की बृजमंडल का महारास यही हुआ हो

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के प्रसिद्व स्कूल किड्स गार्डन स्कूल में जन्माष्टमी का भव्य आयोजन किया गया। स्कूल के नन्है मुन्है बच्चो का कृष्ण बनकर फैंसी ड्रेस का आयोजन किया गया। बाल गोपालो द्वारा मटकी फोड प्रतियोगिता इसके बाद स्कूल की संचालिका रूपाली गौतम ने भगवान योगेश्वर के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। 

जानकारी के अनुसार शिवपुरी के किड्स गार्डन स्कूल में कान्हा के जन्मोउत्सव का आयोजन किया गया। इस जन्मोउत्सव में स्कूल के नन्है मुन्हो ने भगवान श्री$कृष्ण और राधा का रूप धरकर शिक्षको और निर्णायक मंडल का मन मोहा,इतने श्री कृष्ण-राधा ऐसा लग रहा था,कि बृज मंडल को छोडकर भगवान श्रीकृष्ण-राधा ने आज यही महारास रचाया हैं। 

बच्चो ने भी श्रीकृष्ण-राधा बन खूब एंजाय किया। मटकी फोड प्रतोयगिता का भी आयोजन किया गया। इस  अवसर पर विधालय संचालिका श्रीमती रुपाली गौतम ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं के कइ प्रसंगों का बर्णन किया एवं छात्रों को कर्मशील वन देश और समाज के उत्थान हेतु प्रयास करने का आव्हान किया।