शिवपुरी। जिले के करैरा उपजेल में बंद दो कैदी आज टीव्ही देखने को लेकर आपस में भिड़ गए। इस भिंडत में एक कैदी को चोटे आई है। जिसे जेल में प्राथमिक उपचार दिया गया। जानकारी के अनुसार आज खबर जेल से आई कि यहां जेल में बंद आदतन अपराधी गुल्ली पण्डित का जेल में ही बंद एक कैदी से टीव्ही देखने को लेकर विबाद हो गया। इस विबाद में जेल में बंद गुल्ली पण्डित को चोटे आई है। जेल पुलिस ने इस मामले में गुल्ली पण्डित का जेल में ही उपचार कराया।
Social Plugin