शिवपुरी। शिवपुरी एसी राजेंश हिंगणकर के द्वारा जिले में चल रही अवैध गतिविधयो को रोकने के लिए जिले की पुलिस को सक्रिय कर दिया हैं। इसी क्रम में जिले मे आज 9 जुआरी को गिरफ्तार, 4 वारंटी को दबौचे और अवैध शराब पकडऩे में सफलता हासिल की हैं। जानकारी के अनुसार जिले के गोपाल पुर थाना पुलिस ने अरुण पिता बाबू मोगिया उम्र 21 साल, मिथुन पिता माखन मोगिया उम्र 24 साल एंव देहात थाना पुलिस ने अल्लू पिता जगदीश सोलंकी उम्र 28 साल, दीपक पिता कोमल प्रसाद कोली उम्र 30 साल, समरथ पिता जोगीराम जाटव उम्र 27 साल निवासीगण अंबेडकर कॉलोनी शिवपुरी एवं मयंक पिता गोविंद शर्मा उम्र 19 साल निवासी बीज गोदाम के पास मनियर शिवपुरी को जुआ खेलते पकड़ा हैं।
4 थानो की पुलिस ने पकडी 15590 रू की अवैध शराब
शराब के अवैध करोबारियों पर नकेल डालते हुए करैरा थाना पुलिस ने आरोपी प्रीती कजंर पत्नी अशोक कंजर उम्र 40 साल निवसी चंगेज पहाडिया के कब्जे से 34 लीटर कच्ची शराब कीमती 7000 रू ,वही अमोला थाना पुलिस ने आरोपी मोहन पिता घंसू आदिवासी उम्र 38 साल निवासी दिदाउली के कब्जे से 20 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कीमती 1400 रू पिछोर थाना पुलिस ने ग्राम चिारोन से आरोपी कल्ला उर्फ बुजमोहन लोधी निवासी ग्राम चिरोन के कब्जे से 18 बोतल बीयर 27 देशी प्लेन मदिरा कीमती 3300 रू आरोपी हैमराज पिता बारेलाल लोधी निवासी गरैठा के कब्जे से 13 पउआ गोवा 15 देशी प्लेन मदिरा कीमती 1710 रू की जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
थाना पोहरी आरोपी रफीक पिता जब्बार खन निवासी कटरा मोहल्ला पोहरी के कब्जे से 24 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कीमती 1680,थाना रन्नौद द्वारा मुखबिर सूचना पर टोंकनी नहर की पुलिया रन्नौद से आरोपी कल्ला पिता घनश्याम कुशवाह उम्र 28 साल निवासी रन्नौद के कब्जे से 05 लीटर हाथ भट्टी की की कच्ची शराब कीमती 500 रू की जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
04 स्थाई वारण्टियों को दबोचा गया
थाना कोतवाली पुलिस ने स्थाई वारंटी मोहन पिता शिवचरण धाकड उम्र 28 साल निवासी ग्राम झिरी, जिस पर 25-27 आम्र्स एक्ट के तहत फरार चल रहा था, वहीं नरवर पुलिस ने स्थाई वारंटी राजकुमार पिता रामस्वरूप जैन निवासी मगरोनी जो कि 138 विद्युत अधिनियम के तहत पिछले 6 साल से फरार चल रहा था
थाना देहात ने स्थाई वारंटी सुनीता पत्नी हाकिम सिंह पाल निवासी ग्राम बामौर थाना देहात एवं स्थाई वारंटी मुक्कू उर्फ आजाद पिता रहमान खान उम्र 30 साल निवासी गौशाला जिस पर पिछले 5 साल से 307, 354 भा द वि के तहत प्रकरण चल रहे हैं। सभी पकडे गए आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
Social Plugin