शिवपुरी। अभी-अभी खबर आ रही है कि जिले के इंदार थानांतर्गत मेघेना बढ़ा गांव में रहने वाला 8 वर्षीय अमित रजक अपने घर से समान लेने निकला था। लेकिन गांव के पास ही बहने वाले नाले में मासूम बह गया है। खबर लिखे जाने तक मासूम का अभी कोई पता नही चला हैं। बताया जा रहा है कि इंदार थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है। ग्रामीण उफनते हुए नाले में बहे मासूम का तलाश करने में लगे हैं।
Social Plugin