शिवपुरी। अपने आप को महाराणा प्रताप के वशंज कहने वाले लोहपीटा नाम से जाने वाली घूमक्ड जाति अब शासन की शरण में पहुंच गई हैं। आज जनसुनवाई में इस घूमक्ड जाति के लोग आवेदन लेकर पहुंचे। उन्होने आवेदन में अपने रहने के लिए पीएम आवास योजना के तहत आवास और भूमि की मांग की। जानकारी के अनुंसार आज कलेक्टर की जनसुनवाई में नरवर नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 01 में निवास करने वाले आधा दर्जन लोहपीटा परिवार आए थे।
उन्होने कहा कि आवेदक के पास नरवर व अन्य किसी भी जगह कही भी निवास हेतु आवासीय भूमि व आवासीय मकान नही हैं। मुझे व मेरे परिवार को स्वंय की बैलगाड़ियों में परिवार सहित निवास करना पड़ता हैं। मप्र शासन द्वारा आवास विहिन परिवार के सदस्यों को आवास हैतु पीएम आवास योजना के तहत आवास व भूमिहीन होने के कारण भूमि का पट्टा दिया जाए।
यह लोहपीटा परिवार आए जनसुनवाई में
धर्मवीर पुत्र केदार सिंह लोपीटा,लखपत पुत्र श्रीराम लोहपीटा, श्रीराम पुत्र राजाराम लोहपीटा और रेखा पत्नि वकील लोहपीटा सभी निवासी नरवर नगर पषिद वार्ड क्रमांक 01 अंगोली चक नरवर जिला शिवपुरी आए थे।