
उन्होने कहा कि आवेदक के पास नरवर व अन्य किसी भी जगह कही भी निवास हेतु आवासीय भूमि व आवासीय मकान नही हैं। मुझे व मेरे परिवार को स्वंय की बैलगाड़ियों में परिवार सहित निवास करना पड़ता हैं। मप्र शासन द्वारा आवास विहिन परिवार के सदस्यों को आवास हैतु पीएम आवास योजना के तहत आवास व भूमिहीन होने के कारण भूमि का पट्टा दिया जाए।
यह लोहपीटा परिवार आए जनसुनवाई में
धर्मवीर पुत्र केदार सिंह लोपीटा,लखपत पुत्र श्रीराम लोहपीटा, श्रीराम पुत्र राजाराम लोहपीटा और रेखा पत्नि वकील लोहपीटा सभी निवासी नरवर नगर पषिद वार्ड क्रमांक 01 अंगोली चक नरवर जिला शिवपुरी आए थे।
Social Plugin