शिवपुरी। शहर से झांसी रोड होते हुए फोरलेन को जोडऩे वाले मार्ग पर बांकड़े हनुमान मंदिर के निकट चांदपाठा का पानी सडक़ से तीन फीट ऊपर बहने के चलते 8 गांव का सडक़ संपर्क शुक्रवार को दिन भर टूटा रहा। इलाके में तीन दिन से जारी बारिश के चलते पहले से लबालव चांदपाठा तालाब का पानी हिलोरे लेने लगा और दक्षिणी द्वार से घसारई की पार पर ओवरफ्लो पानी बहता नजर आया।
जिसके नतीजे में कोटा, भगौरा, हातौद, अर्जुनगवां, खुर्द, हरनगर, हाथीगढा, महुआखेड़ा और लखनगंवा गांव के निवासी अलग थलग पड गए। यहां के निवासी मनीष मल्होत्रा ने बताया कि पानी रपटे के ऊपर से होकर बह रहा था। जिसके नतीजे में न सिर्फ झांसी रोड पर आवागमन प्रभावित हुआ, बल्कि गांव के लोगों को घरों में कैद होकर रहना पडा। यहां बता दें कि करीब 16 साल बाद चांदपाठा ओवरफ्लो होने के हालात बने हैं और अब तक करीब चौथी बार घसारई की पार से पानी बहता नजर आया है।
Social Plugin