शिवपुरी। बीते रोज शहर की पॉश कॉलोनी राघवेन्द्र नगर में एक महिला की दिन दहाड़े हुई हत्या ने पुलिस के सभी दावों की पोल खोलकर रख दी है। गुप्ता मेंचिंग सेंटर के संचालक विजय गुप्ता की पत्नि किरण गुप्ता की अपने ही घर में गला रेत कर हत्या कर दी गई। इस हत्याकाण्ड की सूचना विजय गुप्ता को घर पहुंचने पर लगभग 8:30 बजे लगी। तत्काल मोहल्ले के लोगो ने इस मामले की सूचना देहात थाना पुलिस को दी। परंतु पुलिस का तत्पर्ता देखिए घटना स्थल से महज 500 मीटर की दूरी तय करने में पुलिस को आधा घण्टे का समय लग गया।
इस मामले की सूचना पर मीडिया भी तत्काल मौके पर पहुंची और घटना की सूचना मीडिया ने पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर को दी। तब कही जाकर पुलिस सक्रिय हुई। स्थिति यह थी कि एसपी के आने से कुछ देर पहले ही देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
Social Plugin