कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से आ रही है। जहाँ आज एक भाजपा ने नेता की पुत्री ने एक युबक पर छेड़छाड़ सहित अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत कोलारस थाने में की जहाँ पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी मनचले के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार कोलारस के भाजपा नेता की 21 वर्षीय युवती निवासी मानिपुरा ने पुलिस थाना कोलारस में शिकायत दर्ज कराई है कि 4 महीने से युवक गौरव रघुवंशी पुत्र राजेन्द्र रघुवंशी उम्र 23 वर्ष निवासी मानिपुरा कोलारस परेशान कर रहा था। जिसके चलते कई बार समझाईश युवती के परिजनों ने युवक को दी थी लेकिन बीते दोपहर दो बजे युवती जब अपने घर के सामने खड़ी युवती के सामने खड़ी युवती पर अशलील फव्तिया कसते हुए छेड़छाड़ कर दी।
जिसके बाद युवती ने चीखकर अपने परिजनो को बुलाया और परिजनो और युवक के बीच मुंहबाद होता रहा। करीब आधा घंटा चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद युवक मौके से फ रार हो गया। युवती अपने परिजनो के साथ कोलारस थाने जा पहुंची जहां युवती की शिकायत पर आरोपी गौरव रघुवंशी पर 323, 354 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Social Plugin