शिवपुरी। विधानसभा चुनाव 2018 के मद्देनजर आबकारी आयुक्त के निर्देशन पर जिला कलेक्टर शिवपुरी एवं जिला आबकारी अधिकारी शिवपुरी के मार्गदर्शन में अवैध रूप से मदिरा के धारण परिवहन विक्रय संग्रहण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 16.9.2018 को अनिरुद्ध खानवलकर आबकारी उपनिरीक्षक कोलारस के द्वारा ग्राम पनवारी पर चिरोंजीलाल पुत्र जसुआ जाटव से 5 लीटर हाथ भट्टी मदिरा व 30 लोटर लहानए ग्राम रिजोदा पर राधेश्याम पुत्र जुगता जाटव से 5 लीटर हाथ भट्टी मदिरा व 45 लीटर भाटी ग्राम पर परमाल पुत्र टुंडा जाटव से 5 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। उपरोक्त कार्यवाही में रामप्रताप शर्मा अशोक कुमार शर्मा, राहुल गुप्ता आबकारी उप निरीक्षक एवं मुख्य आरक्षक यदुवीर जादौन, रमेश दांगी, अखयराज सिंह, राजेन्द्र कौरव, मोहनलाल व आरक्षक भूप सिंह, काशीराम, सतीश, गिर्राज तथा नगर सैनिकों का सराहनीय योगदान रहा।
Social Plugin