
उल्लेखनीय है कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री आर.बी.कुमार एवं अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी प्रमोद कुमार द्वारा लैंगिक दुराचार के प्रकरण की जांच उपरांत प्रत्येक प्रकरण में दो-दो लाख रूपए की राशि आवंटित करने की कार्यवाही की गई है।
विदित हो कि बीते लगभग दो वर्ष पूर्व शंकुतला परामर्श समिति की आड़ में चल रहे चकलाघर का तत्कालीन पुलिस अधीक्षक मोहम्मद यूसुफ कुरैशी ने फर्दाफाश कर इस चकलाघर को कार्यवाही की जद में लिया था। इस मामले में सुनबाई करने हुए न्यायालय ने उक्त मामले की आरोपी एडवोकेट शैला अग्रवाल, प्रोफेसर केएन अग्रवाल के खिलाफ पांच आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। जिसके चलते आरोपी अभी जेल में है।
Social Plugin