
इन लोगों पर किया इनाम घोषित
आरोपी गिर्राज पिता काशीराम रघुवंशी निवासी ग्राम रिजोदा पुलिस चौकी लुकवासा थाना कोलारस, जिला शिवपुरी पर पोस्को एक्ट सहित रेप के मामले में पुलिस अधीक्षक ने 5 हजार रूपए का इनाम घोषित किया है। वहीं इसी किशोरी का दैहिक शौषण करने बाले कोंचिंग संचालक मुकेश पुत्र सुरेश शर्मा निवासी लुकवासा थाना कोलारस पर पोस्को एक्ट सहित अशलील हरकत करने के मामले में दो माह से पुलिस को चकमा दे रहे आरोपी पर पुलिस अधीक्षक ने 5 हजार रूपए का इनाम घोषित किया है।
तीसरी इनाम कालीचरण पिता रामप्रसाद उर्फ रामप्रकाश यादव उम्र 33 साल निवासी डामरोन थाना दिनारा जिला शिवपुरी पर पुलिस अधीक्षक ने 1 हजार रूपए का इनाम घोषित किया है। वही भौंती थाना पुलिस को चकमा दे रहे नवल पुत्र रतन सिंह जादौन पर भी पुलिस अधीक्षक ने 1 हजार रूपए का इनाम घोषित किया है।
इसके साथ ही अजय पिता बलवान सिंह यादव उम्र 30 साल ग्राम डागनिचरौली थाना सिविल लाईन जिला दतिया पर पुलिस अधीक्षक ने 1 हजार रूपए का इनाम घोषित किया है। वही करैरा थाना क्षेत्र के गंगाराम पिता जमना यादव उम्र 34 साल निवासी निचरौली थाना करैरा जिला शिवपुरी पर भी पुलिस अधीक्षक ने 1 हजार रूपए का इनाम घोषित किया है।