नाबालिग STUDENT को डर्टी TOUCH करने वाले TEACHER और RAPE के आरोपी पर 5-5 हजार का इनाम घोषित



शिवपुरी। बीते लगभग 2 माह पहले जिले के लुकवासा क्षेत्र में एक कोचिंग संचालक और एक शादीशुदा युवक पर क्षेत्र की ही एक किशोरी ने रेप सहित दैहिक शौषण की शिकायत दर्ज कराई थी। उक्त शिकायत पीडि़ता ने महिला हेल्प लाईन के माध्यम से की थी। उसके बाद लुकवासा पुलिस पर फरियादी आरोपीयों को न पकडने और पकडक़र भगाने का आरोप लगाते रहे। आज इस मामले में पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने गंभीरता से लेते हुए आरोपी कोचिंग संचालक और पडौसी पर इनाम घोषित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश हिंगणकर का कहना है कि जो कोई भी व्यक्ति महिलाओं एवं नाबालिग बालिकाओं पर अपराध घटित करेगा उनको कतई बख्शा नहीं जायेगा। आज पुलिस अधीक्षक द्वारा महिलाओं नाबालिग बालिकाओं पर अपराध घटित करने वाले निम्न आरोपियों पर उनके नाम के सम्मुख दर्शाई गई राशि अनुसार ईनाम घोषित किया गया। 

इन लोगों पर किया इनाम घोषित
आरोपी गिर्राज पिता काशीराम रघुवंशी निवासी ग्राम रिजोदा पुलिस चौकी लुकवासा थाना कोलारस, जिला शिवपुरी पर पोस्को एक्ट सहित रेप के मामले में पुलिस अधीक्षक ने 5 हजार रूपए का इनाम घोषित किया है। वहीं इसी किशोरी का दैहिक शौषण करने बाले कोंचिंग संचालक मुकेश पुत्र सुरेश शर्मा निवासी लुकवासा थाना कोलारस पर पोस्को एक्ट सहित अशलील हरकत करने के मामले में दो माह से पुलिस को चकमा दे रहे आरोपी पर पुलिस अधीक्षक ने 5 हजार रूपए का इनाम घोषित किया है। 

तीसरी इनाम कालीचरण पिता रामप्रसाद उर्फ रामप्रकाश यादव उम्र 33 साल निवासी डामरोन थाना दिनारा जिला शिवपुरी पर पुलिस अधीक्षक ने 1 हजार रूपए का इनाम घोषित किया है। वही भौंती थाना पुलिस को चकमा दे रहे नवल पुत्र रतन सिंह जादौन पर भी पुलिस अधीक्षक ने 1 हजार रूपए का इनाम घोषित किया है। 

इसके साथ ही अजय पिता बलवान सिंह यादव उम्र 30 साल ग्राम डागनिचरौली थाना सिविल लाईन जिला दतिया पर पुलिस अधीक्षक ने 1 हजार रूपए का इनाम घोषित किया है। वही करैरा थाना क्षेत्र के गंगाराम पिता जमना यादव उम्र 34 साल निवासी निचरौली थाना करैरा जिला शिवपुरी पर भी पुलिस अधीक्षक ने 1 हजार रूपए का इनाम घोषित किया है।