शिवपुरी। जिले में स्वतंत्रता दिवस गरिमापूर्ण एवं पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह प्रदेश की खेल और युवा कल्याण, धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में जिला पुलिस परेड ग्राउण्ड शिवपुरी में सम्पन्न हुआ। स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने पुलिस परेड ग्राउण्ड पर प्रात: 9:00 बजे ध्वजारोहण किया। इसके तत्काल बाद राष्ट्रगान एवं मध्यप्रदेश गान हुआ। मुख्य अतिथि द्वारा संयुक्त परेड का निरीक्षण कर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का प्रदेशवासियों के नाम स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन किया। आकाश में रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़े।
समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने पुलिस बल, आईटीव्हीपी, विशेष सशस्त्र बल, होमगार्ड, वन विभाग, एन.सी.सी. सीनियर एवं जूनियर, एन.सी.सी. एयरविंग, स्काउट एवं गाइड, शौर्य दल एवं महिला पुलिस कमाण्डों की मिली-जुली टुकडिय़ों की आयोजित आकर्षक मार्चपास्ट की सलामी ली।
संयुक्त मार्चपास्ट का नेतृत्व सूबेदार भारत सिंह यादव ने किया। मुख्य अतिथि ने प्रत्येक टुकड़ी का नेतृत्व कर रहे कमाण्डरो से परिचय भी प्राप्त किया। इस दौरान जिला कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश हिंगणकर साथ थे।
इस अवसर पर शहर की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा रंग-बिरंगी पोषाकों में देशभक्ति एवं बेटी बचाओ, पर्यावरण, स्वच्छ भारत मिशन आदि पर केन्द्रित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक एवं मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। जिसकी अतिथियों सहित दर्शको द्वारा काफी सराहना की गई। शहर की शासकीय एवं अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं के लगभग ढेड हजार बच्चों द्वारा सामूहिक व्यायाम का भी प्रर्दशन किया गया।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं लोकतंत्र सेनानियों का किया सम्मान
समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमती सिंधिया ने इस अवसर पर देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले शहीदों को नमन करते हुए जिले के वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्र्राम सैनानी प्रेम नारायण नागर का शॉल, श्रीफल एवं पुष्पहारों से सम्मान किया और लोकतंत्र सेनानी गुलाब चंद्र शर्मा, गोपाल सिंह सिंघल, उत्तम चंद्र जैन, मुन्नलाल गुप्ता, हरि हरनिवास शर्मा, विमलेश गोयल, अशोक शर्मा, शिवाजी राव सिरके, गोपालकृष्ण दण्डौतिया और स्व.हरिदास गुप्ता की धर्मपत्नि श्रीमती आभा गुप्ता को सम्मान कर ताम्रपत्र भेंट किया।
आकर्षक परेड के लिए आईटीबीपी एवं शोर्य दल को मिले प्रथम पुरस्कार
स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित संयुक्त परेड में विभिन्न टुकडिय़ों ने मार्चपास्ट में भाग लिया। जिसमें उत्कृष्ट परेड प्रदर्शन के लिए सशस्त्र बल में एसएएफ की टुकडी को प्रथम, मध्यप्रदेश पुलिस टुकड़ी को (द्वितीय) और होमगार्ड टुकड़ी को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कार एवं शील्ड प्रदाय की गई। इसी प्रकार निशस्त्र बल में बल विभाग को प्रथम, एनसीसी सीनियर बालक की टुकड़ी को द्वितीय और शोर्य दल की टुकड़ी को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमो में हैप्पीडेज स्कूल को प्रथम
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग आकर्षक एवं मनमोहक देश भक्ति पर केन्द्रित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। आकर्षक एवं उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रदर्शन के लिए उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को प्रथम, हैप्पीडेज स्कूल को द्वितीय, ईस्टर्न हाइट स्कूल को तृतीय प्राप्त करने पर पुरस्कार एवं शील्ड प्रदाय किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजू बाथम, जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर.बी.कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुशील रघुवंशी, पूर्व विधायक माखनलाल राठौर, देवेन्द्र जैन सहित गणमान्य नागरिक, पार्षद, जनप्रतिनिधि, पत्रकार, अधिकारीगण, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री गिरीश मिश्रा, श्री अरूण अपेक्षित और श्रीमति हेमलता चौधरी ने किया।
उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले हुए पुरस्कृत
जिले में उत्कृष्ट कार्य एवं उल्लेखनीय सेवाएं देने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने प्रशंसा पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया।
Social Plugin