
यह विबाद धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी लुहांगी चली। इस हादसे में दोनों पक्षों की और से लगभग 8 लोग घायल हो गए। इस मामले की शिकायत फरियादी काले खां पुत्र बपाती खान निवासी पानी की टंकी के पास चीलौद ने पुलिस थाना फिजीकल में की। जहां पुलिस ने आरोपी बाबू खांन सिद्दीक खान,टुडा मंटो खान,सद्दाम खान,सादिक खान,फरमान आदि के खिलाफ धारा 452,324, 323, 294, 506, 34ताहि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
वही दूसरे पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने फरियादी फरमान पुत्र मेहबूब खान निवासी पानी की ंटंकी के पास चीलौद की शिकायत पर आरोपी इरसाद खान याकूब खान टिंगू,भयै खान पप्पू खांन के खिलाफ धारा 324,323,294,506,34ताहि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
Social Plugin