शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम उपसिल से आ रही है। जहां गांव के लौग मिलकर शासकीय जमींन पर कब्जा कर मंदिर का निर्माण कर रहे थे। जिस पर पोहरी एसडीएम मुकेश सिंह ने मौके पर पहुंचकर उक्त कब्जे धारीयों को मौके से हटवाया। इस दौरान कुछ महिलाओं ने हंगामा किया तो पोहरी पुलिस उन महिलाओं को उठाकर अपने साथ ले आई। जानकारी के अनुसार पोहरी एसडीएम मुकेश सिंह को सूचना मिली कि ग्राम उपसिल में कुछ लोग ग्राउण्ड के पास शासकीय जमींन पर मंदिर का निर्माण कर रहे है।
इस सूचना पर पोहरी एसडीएम मौके पर पहुंचे तो देखा कि जिस मंदिर के निर्माण पर वह रोक लगाकर आए थे। उसपर ग्रामीण फिर से निर्माण करने लगे है। एसडीएम जैसे ही मौके पर पहुंचे पब्लिक तितर बितर हो गई। परंतु कुछ महिलाएं इसका विरोध करने लगी।
एसडीएम ने महिलाओं को समझाने का प्रयास किया परंतु महिला अपनी बात पर अड़ गई। जिस पर एसडीएम ने तत्काल पोहरी थाने में पदस्थ एसआई हेमा गौतम को बुलाया और हंगामा कर रही महिला को लेकर पुलिस थाना पोहरी में आ गई। जहां एसडीएम ने महिला को समझाकर छोड़ दिया।
Social Plugin