शिवपुरी। पिछोर थाना क्षेत्र के हरीनगर गांव में अज्ञात आरोपियों ने दो लोगों पर लाठियों से हमला बोल दिया। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल चल रहा है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक देशराज उम्र 50 वर्ष पुत्र गरीबा जाटव निवासी हरीनगर अपने साथी लालचंद जाटव के साथ गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात शराब पी रहे थे। इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति आए और लाठियों से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में देशराज की मौत हो गई है। जबकि लालचंद जाटव गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल लालचंद का कहना है कि पीछे से किसी ने सिर पर हमला किया और वह बेहोश हो गया। सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
Social Plugin