शिवपुरी। जनपद पंचायत खनियांधाना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सुजवाया के ग्राम रोजगार सहायक द्वारा शासकीय कार्य में अमानत में खयानत करते हुए शासकीय राशि का प्रभक्षण किए जाने के कारण उक्त कृत्य गंभीर आर्थिक अपराध एवं वित्तीय अनियमित्ता की श्रेणी में होने के कारण ग्राम रोजगार सहायक अरूण सिंह गौर को करण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता को 31 जुलाई 2018 को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम शिवपुरी में ग्राम पंचायत सुजवाहा के ग्रामवासियों जिसमें भागोबाई लोधी पत्नि स्व.श्री राजधर लोधी, मेवालाल वंशकार पुत्र छोटेलाल वंशकार, प्रहलाद सिंह पुत्र रोशन सिंह, बृजेश लोधी पुत्र शिवलाल लोधी, लालाराम लोधी पुत्र बागराज लोधी, सग्गा रजक पुत्र जशरथ रजक, भवन राजपूत पुत्र कैलाश राजपूत ने शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि प्राप्त न होने की शिकायत की थी।
जिसे पूरी गंभीरता से एवं संवेदनशीलता के साथ लेते हुए स्वच्छता मिशन प्रभारी सत्यमूर्ति पाण्डे को जांच कर प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए। जांच के दौरान पाया गया कि प्रोत्साहन राशि को धोखाधड़ी एवं कूटरचित तरीके से भुगतान कराया गया। जो गंभीर एवं आर्थिक अपराध एवं वित्तीय अनियमित्ता की श्रेणी में आता है। जारी कारण बताओ सूचना पत्र का जवाब 6 अगस्त 2018 तक प्रस्तुत न करने पर संबंधित ग्राम रोजगार सहायक के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
Social Plugin