
यह आंदोलन श्रीमंत के निर्देश पर बूथ स्तर तक पहुंचेगा जहां भाजपा की कथनी और करनी को उजागर किया जाएगा तथा भाजपा एवं मुख्यमंत्री द्वारा जनता से किए गए झूठे वादे तथा किसान, युवाओं को सरकार द्वारा जो छला गया है उसका हिसाब मांगा जाएगा। प्रत्येक यात्रा का एक युवा साथी कार्यक्रम का सहप्रभारी होगा। इस आंदोलन में ब्लॉक में निवासरत समस्त संगठन पदाधिकारी तथा निर्वाचित प्रतिनिधि भागीदारी करेंगे।
बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष वीर सिंह लोधी, विधानसभा प्रभारी हरेन्द्र यादव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता और वन उपज, सहकारी समिति के जिला अध्यक्ष अनिल सिंह दाऊ एवं पृथ्वीराज सिंह आसपुर, सेवादल के जिला अध्यक्ष अनिल उत्साही, सांसद प्रतिनिधि हरिओम बिलैया, पूर्व जनपद अध्यक्ष रामदास बघेल, महामंत्री रामनिवास लोधी, मण्डलम अध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप सिंह, कप्तान सिंह यादव, विश्वनाथ लोधी, सभी सेक्टर अध्यक्ष रंजीत राय, सरनाम जाटव आदि कार्यक्रर्ता उपस्थित थे।